बरही

बरही के अर्थ :

  • अथवा - बर्हि

बरही के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • मयूर, मोर

    उदाहरण
    . लता लचत बरही नचत रचत सरस रसरंग । घन बरसत दरसत दृगन सरसत हियै अनंग ।

  • एक तरह की मोटी रस्सी जो भारी समान आदि उठाने के काम आती है

    उदाहरण
    . किसान खेत हेंगाने के लिए हेंगा और बरही ले आया ।

  • साही नाम का जंगली जंतु

    उदाहरण
    . पुनि शत सर छाती महँ दीन्हें । बीसहु भुज बरही सम कीन्हें ।

  • अग्नि, आग, (डिं॰)
  • मुरगा
  • द्रुम, वृक्ष, — अनेकार्थ॰, पृ॰
  • एक छोटा जंगली जन्तु जिसके शरीर पर काँटे होते हैं
  • अग्नि, —अनेकाथ॰, पृ॰
  • मुर्गी का नर
  • एक अत्यंत सुंदर बड़ा पक्षी जिसकी पंखनुमा पूँछ लम्बी होती है
  • नर मयूर या मोर
  • मयूर, मोर
  • एक प्रकार का गंध
  • साही नामक जंगली जंतु

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • संतान उत्पन्न होने के दिन से बारहवाँ दिन

    उदाहरण
    . हमारे यहाँ बरही का विशेष महत्व होता है ।

  • संतान उत्पन्न होने के बारहवें दिन का प्रसूता का स्नान और तत्संबंधी कृत्य

    उदाहरण
    . बरही के दिन जच्चा और बच्चे को स्नान कराया जाता है ।

  • प्रसूता का वह स्नान तथा अन्यान्य क्रियाएँ जो संतान उत्पन्न होने के बारहवें दिन होती हैं
  • संतान उत्पन्न होने के दिन से बारहवाँ दिन

देशज ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • जलाऊ लकड़ियों का गट्ठा

    उदाहरण
    . उसने बरही को सिर से उतारकर आँगन में रख दी ।

  • पत्थर आदि भारी बोझ उठाने का मोटा रस्सा
  • जलती हुई लकड़ी, कोयला या इसी प्रकार की और कोई वस्तु या उस वस्तु के जलने पर अंगारे या लपट के रूप में दिखाई देने वाला प्रकाशयुक्त ताप
  • जलाने की लकड़ी का भारी बोझा, ईधन का बोझा

    उदाहरण
    . शक्ति भक्त सों बोलि दिनहि प्रति बरही डारैं । . नित उठ नौवा नाव चढ़त है बरही बेरा बारि उही ।

बरही के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मोर, इंधन का बोझ, पत्थर आदि उठाने का मोटा रस्सा

बरही के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • जन्म के १२ दिन के बाद का उत्सव

बरही के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • जन्म के 12 दिन के बाद का उत्सव

बरही के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • लकड़ी का सामान बनाने वाला बरही, बच्चे के जन्म के बारहवें दिन का प्रसूती स्नान।

बरही के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • संतान उत्पन्न होने के बारहवें दिन का उत्सव;

    उदाहरण
    . आज बबुआ के बरही होई।

Noun, Feminine

  • festivity on the twelfth day of birth.

बरही के मगही अर्थ

देशज ; संज्ञा

  • पतला बरहा; (बारह) प्रसूता को प्रसव के बारहवें दिन स्नान आदि कराने का विधान; शिशु जन्म के बारहवें दिन का आयोजन, छठी-बरही

बरही के मैथिली अर्थ

बर्हि

संज्ञा

  • काठक काज कएनिहार पसारी

Noun

  • Carpenter.

बरही के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा