बरई

बरई के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

बरई के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक जाति जिसका काम पान पैदा करना या बेचना होता है, तमोली

    उदाहरण
    . नुक्कड़ पर बरई की दुकान है।

  • बरई जाति का कोई आदमी

बरई के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • तमोली पान बेचने वाला

बरई के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • तमोली

बरई के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पान लगाने वाली एक जाति, चौरसिया

बरई के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • तमोली

    उदाहरण
    . बर दुकान बरई सुवन, बीरा रचत करोर ।

बरई के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पान की खेती एवं व्यवसाय करनेवाली जाति;

    उदाहरण
    . बरई किहाँ पान बिकाला।

Noun, Masculine

  • a caste engaged in betel-leaf farming and trade.

बरई के मगही अर्थ

संज्ञा

  • बरइन, इस नाम की एक जाति जिसका मुख्य पेशा पान उगाना और बेचना है, तमोली

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा