बरत

बरत के अर्थ :

बरत के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a very stout rope
  • see व्रत

बरत के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • रस्सी

    उदाहरण
    . बरत बाँधकर घरन में कला गगन में खाय । अर्ध अर्ध नट ज्यों फिरै सहजो राम रिझाय ।

  • रस्सी; डोरी
  • नट की रस्सी जिसपर चढ़कर वह खेल करता है

    उदाहरण
    . डीठ बरत बाँधी अटनि चढ़ि धावत न डरात । इत उत ते चित दुहुन के नट लौं आवत जात । . दुहूँ कर लीन्हें दोऊ बैस बिसवास वास डीठ की, बरत चढ़ी नाचै भौं नटिनी ।

  • वह रस्सी जिसपर चढ़कर नट खेल करता है

बरत के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'देखें' 'व्रत' किसी पुण्य तिथि में पुण्य प्राप्त करने के निमित्त उपवास करना संकल्प

बरत के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • व्रत

बरत के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • व्रत

बरत के कुमाउँनी अर्थ

बर्त

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ब्रत, उपवास, धार्मिक, नैतिक पवित्रता के निमित्त किया जाने वाला उपवास, नियम

बरत के गढ़वाली अर्थ

बर्त, बरता

  • व्रत, उपवास

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मोटी रस्सी |

  • fast

Noun, Feminine

  • thick rope.

बरत के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • डोरी, रस्सी

    उदाहरण
    . डीठि बरत बांधी अटनु ।


अकर्मक क्रिया, अकर्मक

  • बरताव किया जाना ; व्यतीत होना

बरत के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • कार्तिक तथा चैत शुक्ल षष्ठी को मनाया जाने वाला व्रत जिसमें सूर्य की पूजा होती है, छठ व्रत
  • विनयपूर्वक किया जाने वाला उपवास
  • शुभ या धार्मिक कार्य के लिए अनुष्ठान या टेक

बरत के मालवी अर्थ

क्रिया

  • उपवास।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा