बरबाद

बरबाद के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

बरबाद के मगही अर्थ

विशेषण

  • नष्ट, चौपट, तबाह

बरबाद के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • ruined, destroyed
  • wasted

बरबाद के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • नष्ट, चौपट, तबाह, जैसै, घर बर- बाद होना
  • व्यर्थ खर्च किया हुआ, जैसे,—सैकड़ों रुपए बरबाद कर चुके, कुछ भी काम न हुआ, तुम्हें क्या मिल जायगा ?

बरबाद के अवधी अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • नष्ट

बरबाद के कन्नौजी अर्थ

विशेषण

  • फेंका हुआ, नष्ट, तबाह

बरबाद के कुमाउँनी अर्थ

विशेषण

  • नष्ट, समाप्त, बेकार

बरबाद के गढ़वाली अर्थ

विशेषण

  • नाश, चौपट, तबाह

Adjective

  • ruined, destroyed.

बरबाद के बुंदेली अर्थ

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • नष्ट-भ्रष्ट होने की क्रिया

बरबाद के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • बेरबाद, जिआन, नष्ट

Adjective

  • spoilt, wasted, lost,

बरबाद के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बर्बाद होना, नाश होना।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा