बरदार

बरदार के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

बरदार के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • a Persian suffix meaning one who holds/bears/ carries (as नाज़बरदार, फ़रमाबरदार)
  • hence ~बरदारी (nf)

बरदार के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • ले जाने वाला, वहन करने वाला, ढोने वाला, धारण करने वाला

    उदाहरण
    . बहु कनक छरी बरदार तित, आनि प्रभुहिं बिनती करी।

  • पालन करने वाला, मानने वाला

    उदाहरण
    . फरमाँबरदार।

बरदार के बुंदेली अर्थ

  • मस्त हाथी को किसी विशेष दिशा में जाने से रोकने वाले भालाधारी घुड़सवार (सा.श.)

बरदार के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • वहन करने वाली; ऐंठने वाली

    उदाहरण
    . पूरी गज गति बरदार है सरस अति । क. १७/६

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा