bariyaaraa meaning in hindi

बरियारा

बरियारा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

बरियारा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक छोटा झाड़दार छतनारा पौधा जो हाथ सवा हाथ ऊँचा होता है

    विशेष
    . इसकी पत्तियाँ तुलसी की सी पर कुछ बड़ी और खुलते रंग की होती हैं । इसमें पीले पीले फूल लगते हैं जिनके झड़ जाने पर कोदो के से बीज पड़ते हैं । वैद्यक में बरियारा कडुवा, मधुर, पित्तातिसारनाशक, बलवीर्य- वर्धक, पुष्टिकारक और कफरोधविशोधक माना जाता है । इसके पौधे की छाल से बहुत अच्छा रेशा निकलता है जो अनेक कामों में आ सकता है । इस पौधे को खिरेटी, बीजबंध और बनमेथी भी कहते है ।

    उदाहरण
    . जिताष्टमी व्रत में बरियारा का बहुत महत्व है ।

बरियारा के अवधी अर्थ

बरिआरा

संज्ञा

  • एक जंगली पौदा जिसका पंचांग दवा में लगता है

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा