बरसाती

बरसाती के अर्थ :

बरसाती के मालवी अर्थ

विशेषण

  • बरसात होने पर उसे बचाव के लिये लगाया गया मोम कपड़ा, छाता, वर्षा से बचाव की कोई भी वस्तु, वर्षा समय का।

बरसाती के हिंदी अर्थ

संस्कृत, हिंदी ; विशेषण

  • बरसात का, बरसात संबंधी, वर्षा काल का, बरसात के दिनों में होने वाला

    उदाहरण
    . बरसाती पानी, बरसाती मेढक, बरसाती तरकारियाँ, बरसाती हवा आदि।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • घोड़ों का स्थायी रोग जो प्रायः बरसात में होता है
  • आँख के नीचे का एक प्रकार का घाव जो प्रायः बरसात में होता है
  • पैर में होने वाली एक प्रकार की फुंसियाँ जो बरसात में होती हैं
  • चरस पक्षी, चीनी गोर, तन मोर
  • मोमजामे या रबर आदि का बना हुआ एक प्रकार का ढीला कपड़ा जिसे पहन लेने से शरीर नहीं भीगता

    उदाहरण
    . वर्षा से बचने के लिए उसने बरसाती ओढ़ लिया।

  • सबसे ऊपर का खुला हवादार कमरा
  • मकान के आगे का वह छतदार हिस्सा जहाँ गाड़ी (बग्घी, कार आदि) रोकी जाती है

बरसाती के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • बर्षा संबंधी, बरसात का, वर्षा ऋतु में पहनने का कपड़ा जिसके पहने से शरीर नहीं भींगता

बरसाती के कन्नौजी अर्थ

विशेषण

  • बरसात में होने वाला, बरसात का

बरसाती के गढ़वाली अर्थ

विशेषण

  • बरसाती, वर्षा सम्बन्धी

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वर्षा से बचने के लिए बनाया गया लम्बा कोट

Adjective

  • rainy.

Noun, Masculine

  • raincoat.

बरसाती के बुंदेली अर्थ

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • जो पानी से फूलें नहीं-बरसाती जूते आदि, पॉलीथिन की चादर, बरसात से बचने का कोट

बरसाती के मगही अर्थ

संज्ञा

  • (बरसात) सवारी आदि ठहराने के लिए घर के आगे निकला छत या छप्पर का भाग; वर्षा से बचने के लिए पहनने का एक विशेष प्रकार का कपड़ा; पैरों में होने वाला एक प्रकार का घाव या खुजली, पानी लगल

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा