barsii meaning in angika
बरसी के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- वह श्राद्ध जो किसी मृतक के उद्देश्य से उसके मरने की तिथि के ठीक एक वर्ष बाद होता है
बरसी के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- the first death anniversary
- the rites performed on the first death anniversary
बरसी के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
वह श्राद्ध जो किसी मृतक के उद्देश्य से उसके मरने की तिथि के ठीक एक बरस बाद होता है, मृतक के उद्देश्य से किया जाने वाला प्रथम वार्षिक श्राद्ध
उदाहरण
. राम की माताजी की बरसी में सभी परिजन शामिल हुए थे। -
पुण्यतिथि
उदाहरण
. उनके बेटे अपने पिताजी की बरसी में ब्राह्मणों को भोज कराते हैं।
बरसी के कन्नौजी अर्थ
बर्सी
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- श्राद्ध, मृत्यु की प्रथम वार्षिक तिथि को किया जाने वाला श्राद्ध
बरसी के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- वार्षिक श्राद्ध, प्रतिवर्ष मृतक की मृत्यु की तिथिपर किया जाने वाला तर्पण
बरसी के गढ़वाली अर्थ
- दे० बरसि
बरसी के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- मृतक के निमित्त किया जाने वाला वार्षिक श्राद्ध
बरसी के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- मृत्यु दिवस।
अन्य भारतीय भाषाओं में बरसी के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
वरीहणा - ਵਰੀਹਣਾ
बरसी - ਬਰਸੀ
गुजराती अर्थ :
वरसी - વરસી
पुण्यतिथि - પુણ્યતિથિ
वरशी - વરશી
उर्दू अर्थ :
बरसी - برسی
कोंकणी अर्थ :
वर्सांतिक
पुण्यतिथी
श्राद्ध
बरसी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा