bartaanaa meaning in hindi

बरताना

  • स्रोत - संस्कृत

बरताना के हिंदी अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • बारी-बारी से कोई चीज़ अथवा उसका कुछ अंश लोगों में बाँटते चलना, सबको थोड़ा-थोड़ा देना, वितरण करना, बाँटना

    उदाहरण
    . पंगत में भोजन करने वालों को पूड़ी बरताना।


अकर्मक क्रिया

  • बरताव करना, आचरण करना

    उदाहरण
    . ज्ञान सु इंद्रिय पंच ये भिन्न भिन्न बरताहिं।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • व्यवहार, बरताव

    उदाहरण
    . पिता आइ कीयौ संयोगा, यह कलियुग बरताना।

  • व्यवहार में आया हुआ वस्त्र, व्यवहृत वस्त्र आदि
  • व्यवहृत सामान, बर्तन आदि (हलवाई)

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा