barval meaning in hindi

बरवल

  • स्रोत - देशज

बरवल के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार की पहाड़ी भेड़

    विशेष
    . इस जाति की भेड़ हिमालय पर्वत के उत्तर में जुमिला से किरंट तक और कुमाऊँ से सिक्किम तक पाई जाती है। यह पहाड़ी भेड़ों के पाँच भेदों में से एक है। इसके नर के सिर पर दृढ़ सीगें होती हैं और वह लड़ाई में खू़ब टक्कर लगाता है। इसका ऊन यद्यपि मैदान की भेड़ों से अच्छा होता है, तो भी मोटा होता है और कंबल आदि बनाने के काम में ही आता है। इसका मांस खाने में रूखा होता है।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा