बस

बस के अर्थ :

  • अथवा - बस्स

बस के बुंदेली अर्थ

  • रोकने का अव्यय

बस के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • control
  • power

बस के हिंदी अर्थ

बस्स

फ़ारसी ; विशेषण

  • पर्याप्त , भरपूर , प्रयोजन के लिये पूरा , बहुत काफी

    उदाहरण
    . मेरे सदृश विद्वान् की परीक्षा बस होगी ।

  • औरों को छोड़कर या और कुछ नहीं
  • यथेष्ट है कि, पर्याप्त है कि, जैसे-बस इतनी ही दया चाहिए
  • समाप्ति का सूचक एक अव्यय जैसे-अब बस करोगे या नहीं !

क्रिया-विशेषण

  • पर्याप्त, काफी, अलम्
  • सिर्फ, केवल, इतना मात्र, जैसे,—बस, हमें और कुछ न चाहिए

    उदाहरण
    . रचिए गुणगौरव पूर्ण ग्रंथ गण सारा । बस यही आपसे विनय विनीत हमारा ।

  • और अधिक नहीं या इतना बहुत है

    उदाहरण
    . ज़्यादा खाना मत परोसिए, बस कीजिए ।

  • किसी निश्चित तथा निर्दिष्ट परिमाण, संख्या या मात्रा में
  • बस इतना ही या यही, और कुछ नहीं
  • बिना किसी साथ के
  • और नहीं; और अधिक नहीं; इतना बहुत है

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'वश', क्रि॰ प्र॰—करना, —कर लेना = वश में कर लेना

    उदाहरण
    . हजूर, बिल्कुल बस में कर लिया ।


हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • सुवासित

    उदाहरण
    . मधुर मालती के सिंगार सजि पहिरि बिसद बस बास ।

  • एक तंत्र की वह टोपोलॉजी या संस्थिति जिसके घटक बसबार जुड़े होते हैं

    उदाहरण
    . बस सभी संजाल यंत्रों को जोड़ने के लिए बसबार का उपयोग करता है ।

बस के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वश, रोक, रूकना

बस के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बल

    उदाहरण
    . बस चलब, बस रहब

बस के कन्नौजी अर्थ

बस्स

अंग्रेज़ी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • यात्रियों को ढोने वाली लारी

फ़ारसी ; अव्यय

  • काफी. 2. बहुत. 3. इतना ही. 4. रुको, ठहरो

  • बस, अब बस करो, किसी कार्य को रोकना

बस के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दे०-बश;

  • इति. इत्यलम्, भोजन आदि करते समय ठीक है, इतना ही पर्याप्त है, भरपूर, यथेष्ठ अर्थ में प्रयुक्त

संज्ञा, पुल्लिंग

  • निवास स्थान, डेरा, वासस्थान

बस के गढ़वाली अर्थ

विशेषण

  • केवल, मात्र, सिर्फ, यथेष्ट, पर्याप्त, इतना बहुत है, और नहीं चाहिए

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बल, अधीन, अधिकतर प्रभाव, सामर्थ्य, काबू

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • यात्रियों को ढोने वाली लम्बी सवारी गाड़ी

Adjective

  • enough, sufficient, that is all, that will do.

Noun, Masculine

  • control, power, influence.

Noun, Feminine

  • bus.

बस के ब्रज अर्थ

  • पर्याप्त ; केवल

    उदाहरण
    . विछुरन जान या बस रीत ।


पुल्लिंग

  • अविकार ; अधीन , वश

    उदाहरण
    . भनि भूषन सब भूमि घेरि किन्हिय सुअप्पु बस ।


सकर्मक क्रिया

  • रहना, निवास करना

    उदाहरण
    . हम जब तें बसे बसे ब्रज सैल ।

बस के भोजपुरी अर्थ

अव्यय

  • पर्याप्त, केवल;

    उदाहरण
    . बस, एक आदमी घरे चलो।

Inexhaustible

  • enough.

बस के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • वश, अधिकार; इच्छा, चाह; सामर्थ्य

बस के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • दे. वश

बस के मालवी अर्थ

अव्यय

  • काफी, पर्याप्त, वश।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा