बसन्त

बसन्त के अर्थ :

बसन्त के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वसंत ऋतु।

बसन्त के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • see वसंत

बसन्त के हिंदी अर्थ

बसंत

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • देखिए : 'वसंत'
  • दो हाथ ऊँचा एक प्रकार का पौधा, कुसुम या कड़ का फल, क़िस्म का पौधा

    विशेष
    . यह पौधा प्रायः सारे भारत में और हिमालय में सात हजार फुट की ऊँचाई तक पाया जाता है। इसकी पत्तियाँ चार पाँच अंगुल लंबी पर गोलाकार होती हैं। फूल के विचार से इसके कई भेद होते हैं।

  • एक राग, वो गीत जो बसंत रागिनी में बिहार के ज़माने में गाय जाते हैं, सिरी राग की चौथी रागिनी

    उदाहरण
    . बसंत संगीत के मुख्य छः रागों में से दूसरा है।

  • राजपूतों की एक रस्म जिसमें दुल्हन के लिए बसंत के मौक़े पर कपड़े या जे़वरात भेजे जाते हैं

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • हरे रंग की एक चिड़िया जिसका सिर से लेकर कंठ तक का भाग लाल होता है

बसन्त के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

बसन्त के अंगिका अर्थ

बसंत

संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'देखें' 'बसन्त'

बसन्त के कन्नौजी अर्थ

बसंत

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक ऋतु विशेष

बसन्त के कुमाउँनी अर्थ

बसंत

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चैत, वैसाख इन दो महीनों की ऋतु वसंत पंचमी, एक पर्व जो वसंत ऋतु की पंचमी को मनाया जाता है

बसन्त के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वसंत ऋतु, वसंत पंचमी

बसन्त के ब्रज अर्थ

बसंत

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ऋतु विशेष
  • राग विशेष

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा