बसना

बसना के अर्थ :

बसना के मगही अर्थ

संज्ञा

  • पानी निकालने या रखने का मिट्टी या धातु का बरतन, छोटे मुँह का पात्र; सामान रखने की थैली; कपड़ा जिसमें कोई वस्तु रखी या लपेटी जाय; निवासी, बसने वाला

बसना के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • see वसन
  • see बोरिया-बसना

बसना के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; अकर्मक क्रिया

  • स्थायी रूप से स्थित होना , निवास करना , रहना , जैसे,—इस गाँव में कितने मनुष्य बसते हैं

    उदाहरण
    . ब्रजबनिता के नयनं प्रान बिच तुमही श्याम बसंत । . जो खोदाय मसजिद में बसत है और देस केहि केरा ?—कबीर (शब्द॰) ।

  • जनपूर्ण होना , प्राणियों या निवासियों से भरा पूरा होना , आवाद होना , जैसे, गाँव बसना, शहर बसना , संयो॰ क्रि॰—जाना
  • टिकना , ठहरना , अवस्��ाना करना , डेरा करना , जैसे,— ये तो साधु हैं रात को कहीं बस रहे , संयो॰ क्रि॰—जाना , —रहना
  • पु बैठना , बैसना

हिंदी ; अकर्मक क्रिया

  • बासा जाना, सुगंध से पूर्ण हो जाना, सुगंधित हो जाना, महक से भर जाना, जैसे,— तेल बस गया, संयो॰ क्रि॰—जाना

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह कपड़ा जिसमें कोई वस्तु लपेटकर रखी जाय, वेष्ठन, बेठन
  • थैली
  • वह लंबी जालीदार थैली जिसमें रुपया पैसै रखते हैं, इसे बसनी भी कहते हैं
  • वह कोठी जिसमें रुपए का लेनदेन होता हो
  • बासन, बरतन, भाँड़ा

देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • जयंती की जाति का एक प्रकार का मझोला वृक्ष

    विशेष
    . यह वृक्ष देखने में बहुत सुंदर होता है और प्रायः शोभा के लिये बागों में लगाया जाता है । इसके पत्ते एक बालिश्त लंबे होते हैं । प्रायः पान के भीटों में यह लगाया जाता है । इसकी पत्तियों, कलियों और फूलों की तरकारी बनती है और ओषधि रूप में भी उनका उपयोग होता है ।

बसना से संबंधित मुहावरे

बसना के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पान लपेटने का कपड़ा

बसना के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • वास , सुगंध

    उदाहरण
    . गुनी की रसना बीच बसना फुलेलन कों ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा