bataanaa meaning in hindi
बताना के हिंदी अर्थ
हिंदी ; सकर्मक क्रिया
-
कोई बात कहकर किसी को कोई जानकारी या परिचय कराना, कहना, अभिज्ञ करना, जताना, कथन द्वारा सूचित करना
उदाहरण
. रखी हुई वस्तु बताना, भेद बताना, युक्ति बताना, कोई बात बताना। . तुम्हारी नौकरी लगने की बात मुझे उसी ने बताई थी। . बताओ तो मेरे हाथ में क्या है। -
कोई कठिन काम या बात इस प्रकार कर दिखलाना या समझाना कि उससे अनजानों का ज्ञान या योग्यता बढ़े, किसी की बुद्धि में लाना, समझाना-बुझाना, हृदयंगम कराना
उदाहरण
. नौकर ने मालिक को खर्च का हिसाब बताया। . अर्थ बताना, हिसाब बताना, अक्षर बताना। . गुरु जी ने अभी तुम्हें व्याकरण का विषय नहीं बताया है। -
किसी प्रकार सूचित कराना, जताना, निर्देश करना, दिखाना, प्रदर्शित करना
उदाहरण
. उँगली से बताना, हाथ उठाकर रास्ता बताना। . सुखा नाला यह बता रहा है कि पानी इधर नहीं बरसा है। -
कोई काम करने के लिए कहना, किसी कार्य से नियुक्त करना, कोई कार्य निर्दिष्ट करना, कोई काम धंधा निकालना
उदाहरण
. मुझे भी कोई काम बताओ, आजकल ख़ाली बैठा हूँ। -
नाचने गाने में हाथ उठाकर भाव प्रकट करना, भाव बताना
उदाहरण
. कभी नाचना और गाना कभी। रिझाना कभी और बताना कभी। -
दंड देकर ठीक रास्ते पर लाना, ठीक करना, मार पीटकर दुरुस्त करना
उदाहरण
. बड़ी नटखटी कर रहे हो आता हूँ तो बताता हूँ। . कोई बराबर का मर्द होता तो इस वक्त बता देता।
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- हाथ का कड़ा, कड़े का ढाँचा
हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- फटी पुरानी बगड़ी जो नीचे रहती है और जिसके ऊपर अच्छी पगड़ी बाँधी जाती है
बताना के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएबताना से संबंधित मुहावरे
बताना के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- पाग भरबाक हेतु बनाओल दोसर छोट पाग जे बड़का पागक साँचाक काज करैत अछि
- कुम्हार का एक उपकरण
Noun
- a devised small turban used as a mould for frarming bigger one
- a carpenter's tool
अन्य भारतीय भाषाओं में बताना के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
दस्सणा - ਦੱਸਣਾ
गुजराती अर्थ :
बताववुं, देखाडवुं - બતાવવું, દેખાડવું
उर्दू अर्थ :
बताना - بتانا
इशारा करना - اشارہ کرنا
कोंकणी अर्थ :
सांगप परिचय
निर्देश दिवप
बताना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा