bataanaa meaning in maithili
बताना के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- पाग भरबाक हेतु बनाओल दोसर छोट पाग जे बड़का पागक साँचाक काज करैत अछि
- कुम्हार का एक उपकरण
Noun
- a devised small turban used as a mould for frarming bigger one
- a carpenter's tool
बताना के हिंदी अर्थ
हिंदी ; सकर्मक क्रिया
-
कोई बात कहकर किसी को कोई जानकारी या परिचय कराना, कहना, अभिज्ञ करना, जताना, कथन द्वारा सूचित करना
उदाहरण
. रखी हुई वस्तु बताना, भेद बताना, युक्ति बताना, कोई बात बताना। . तुम्हारी नौकरी लगने की बात मुझे उसी ने बताई थी। . बताओ तो मेरे हाथ में क्या है। -
कोई कठिन काम या बात इस प्रकार कर दिखलाना या समझाना कि उससे अनजानों का ज्ञान या योग्यता बढ़े, किसी की बुद्धि में लाना, समझाना-बुझाना, हृदयंगम कराना
उदाहरण
. नौकर ने मालिक को खर्च का हिसाब बताया। . अर्थ बताना, हिसाब बताना, अक्षर बताना। . गुरु जी ने अभी तुम्हें व्याकरण का विषय नहीं बताया है। -
किसी प्रकार सूचित कराना, जताना, निर्देश करना, दिखाना, प्रदर्शित करना
उदाहरण
. उँगली से बताना, हाथ उठाकर रास्ता बताना। . सुखा नाला यह बता रहा है कि पानी इधर नहीं बरसा है। -
कोई काम करने के लिए कहना, किसी कार्य से नियुक्त करना, कोई कार्य निर्दिष्ट करना, कोई काम धंधा निकालना
उदाहरण
. मुझे भी कोई काम बताओ, आजकल ख़ाली बैठा हूँ। -
नाचने गाने में हाथ उठाकर भाव प्रकट करना, भाव बताना
उदाहरण
. कभी नाचना और गाना कभी। रिझाना कभी और बताना कभी। -
दंड देकर ठीक रास्ते पर लाना, ठीक करना, मार पीटकर दुरुस्त करना
उदाहरण
. बड़ी नटखटी कर रहे हो आता हूँ तो बताता हूँ। . कोई बराबर का मर्द होता तो इस वक्त बता देता।
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- हाथ का कड़ा, कड़े का ढाँचा
हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- फटी पुरानी बगड़ी जो नीचे रहती है और जिसके ऊपर अच्छी पगड़ी बाँधी जाती है
बताना के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएबताना से संबंधित मुहावरे
अन्य भारतीय भाषाओं में बताना के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
दस्सणा - ਦੱਸਣਾ
गुजराती अर्थ :
बताववुं, देखाडवुं - બતાવવું, દેખાડવું
उर्दू अर्थ :
बताना - بتانا
इशारा करना - اشارہ کرنا
कोंकणी अर्थ :
सांगप परिचय
निर्देश दिवप
बताना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा