बटैया

बटैया के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

बटैया के हिंदी अर्थ

संज्ञा

  • उपज का वह विभाजन जो जमींदार और किसान के बीच होता है

    उदाहरण
    . बटैये के बाद किसान अपने हिस्से की उपज अपने घर ले गया ।

  • दूसरे को खेत देने की वह रीति जिसमें बोनेवाला भूमि मालिक को उपज का निर्धारित अंश देता है

बटैया के बुंदेली अर्थ

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • बँटाने वाला

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गोल पत्थर, छोटा पत्थर

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • हथेली में पड़ी हुई ठट्ट, काम अधिक करने से हथेली पर उठ आने वाले उभार

बटैया के मगही अर्थ

संज्ञा

  • दे. 'बटइआ'

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा