बथुआ

बथुआ के अर्थ :

बथुआ के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • एक साग

Noun

  • a leafy vegetable; Chenopodium album.

बथुआ के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • the pot herb Chenopodium album

बथुआ के हिंदी अर्थ

बथुवा

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक छोटा पौधा जो जो गेहूँ आदि के खेतों में उपजता है और जिसका लोग साग बनाकर खाते हैं

    विशेष
    . मोटे, चिकने हरे रंग के पत्तोंवाला एक पौधा जो १ से ४ हाथ तक ऊँचा होता है तथा गेहूँ, जौ आदि के खेतों में अधिक होता है।

    उदाहरण
    . वह आज बथुआ बना रही है।


संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • बथुआ

    उदाहरण
    . कोस पचीस इक बथुवा नीचे जड़ से खोद वहावै।

बथुआ के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का साग

बथुआ के अवधी अर्थ

बथुवा

संज्ञा

  • बथुआ का साग, उसका पौदा

बथुआ के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक पौधा जिसकी पत्तियाँ साग के रूप में खायी जाती हैं

बथुआ के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • एक साग की प्रजाति

बथुआ के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक भाजी जिसमें लौह तत्व अधिक होता है

बथुआ के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • शाक विशेष

    उदाहरण
    . बिदुर की भाजी रोटी बथुआ समाँ की रूयी ।

बथुआ के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का

    उदाहरण
    . बथुआ हरिअर होला।

Noun, Masculine

  • goosefoot, a kind of green leafy vegetable.

बथुआ के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • एक प्रकार का स्वयं उगने वाला पौधा जिसका साग चिकना होता है, बेकार की वस्तु

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा