बथुआ

बथुआ के अर्थ :

बथुआ के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • एक साग

Noun

  • a leafy vegetable; Chenopodium album.

बथुआ के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • the pot herb Chenopodium album

बथुआ के हिंदी अर्थ

बथुवा

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक छोटा पौधा जो जो गेहूँ आदि के खेतों में उपजता है और जिसका लोग साग बनाकर खाते हैं

    विशेष
    . मोटे, चिकने हरे रंग के पत्तोंवाला एक पौधा जो १ से ४ हाथ तक ऊँचा होता है तथा गेहूँ, जौ आदि के खेतों में अधिक होता है।

    उदाहरण
    . वह आज बथुआ बना रही है।

बथुआ के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का साग

बथुआ के अवधी अर्थ

बथुवा

संज्ञा

  • बथुआ का साग, उसका पौदा

बथुआ के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक पौधा जिसकी पत्तियाँ साग के रूप में खायी जाती हैं

बथुआ के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • एक साग की प्रजाति

बथुआ के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक भाजी जिसमें लौह तत्व अधिक होता है

बथुआ के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • शाक विशेष

    उदाहरण
    . बिदुर की भाजी रोटी बथुआ समाँ की रूयी ।

बथुआ के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का

    उदाहरण
    . बथुआ हरिअर होला।

Noun, Masculine

  • goosefoot, a kind of green leafy vegetable.

बथुआ के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • एक प्रकार का स्वयं उगने वाला पौधा जिसका साग चिकना होता है, बेकार की वस्तु

बथुआ के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा