baTiyaa meaning in braj
- स्रोत - हिंदी
- अथवा - बटियाँ
- देखिए - बँटाई
बटिया के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
-
छोटा और गोल पत्थर का टुकड़ा ; पीसने का बट्टा ; पगडंडी
उदाहरण
. काहू तुम चलन न देत इहि बटियाँ ।
बटिया के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- a small smooth stone-ball
- a small pestle
बटिया के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
छोटा गोला, गोल मटोल टुकड़ा
उदाहरण
. शालिग्राम की बटिया - कोई वस्तु सिल पर रखकर रगड़ने या पीसने के लिये पत्थर का लंबोतरा गोल टुकड़ा, छोटा बट्टा, लोढ़िया
-
पगडंडी, पतला रास्ता
उदाहरण
. सिर-धरे कलेऊ की रोटी ले कर में मट्ठा की मटकी। घर से जंगल की ओर चली होगी बटिया पर पग धरती। . बटिया न चलत उबट देत पाँय तजि अमृत विष ही फल खाय। - बँटाई
बटिया के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएबटिया के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएबटिया के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- लोढ़ी पत्थर पर पीसने वाला लम्बा पत्थर, मूसल
बटिया के कन्नौजी अर्थ
- छोटा, गोल, चिकना पत्थर
बटिया के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- संकीर्ण पतला मार्ग |
Noun, Feminine
- narrow path, passage.
बटिया के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- बटाई पर भूमि दूसरे को देकर खेती करवाने की पद्धति,
बटिया के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा