baTiyaa meaning in angika
- स्रोत - हिंदी
- देखिए - बँटाई
बटिया के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- लोढ़ी पत्थर पर पीसने वाला लम्बा पत्थर, मूसल
बटिया के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- a small smooth stone-ball
- a small pestle
बटिया के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
छोटा गोला, गोल मटोल टुकड़ा
उदाहरण
. शालिग्राम की बटिया - कोई वस्तु सिल पर रखकर रगड़ने या पीसने के लिये पत्थर का लंबोतरा गोल टुकड़ा, छोटा बट्टा, लोढ़िया
-
पगडंडी, पतला रास्ता
उदाहरण
. सिर-धरे कलेऊ की रोटी ले कर में मट्ठा की मटकी। घर से जंगल की ओर चली होगी बटिया पर पग धरती। . बटिया न चलत उबट देत पाँय तजि अमृत विष ही फल खाय। - बँटाई
बटिया के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएबटिया के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएबटिया के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएबटिया के कन्नौजी अर्थ
- छोटा, गोल, चिकना पत्थर
बटिया के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- संकीर्ण पतला मार्ग |
Noun, Feminine
- narrow path, passage.
बटिया के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- बटाई पर भूमि दूसरे को देकर खेती करवाने की पद्धति,
बटिया के ब्रज अर्थ
बटियाँ
स्त्रीलिंग
-
छोटा और गोल पत्थर का टुकड़ा ; पीसने का बट्टा ; पगडंडी
उदाहरण
. काहू तुम चलन न देत इहि बटियाँ ।
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा