बटमार

बटमार के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

बटमार के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a highwayman, robber

बटमार के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मार्ग में मारकर छीन लेने वाला, ठग, डाकू, लुटेरा, दस्यु, रास्ते में राहगीरों को लूटने वाला व्यक्ति या गिरोह

    उदाहरण
    . बटमारों ने कई यात्रियों को लूट लिया।

  • छापामार, कज़्ज़ाक

बटमार के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

बटमार के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • डाकू लुटेरा

बटमार के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • डाकू जो रास्ते में लूटे

  • डाकू

बटमार के कन्नौजी अर्थ

बट मार

  • राह में लूटने वाला

बटमार के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • राह में आकर माल छीन लेने वाला, ठग, डाकू

बटमार के ब्रज अर्थ

बटपार, बटपरा

पुल्लिंग

  • लुटेरा, डाकू

    उदाहरण
    . बन बाटनु पिक बटपरा, लखि बिरहिनु मत मैंन ।

बटमार के मगही अर्थ

संज्ञा

  • राह चलते लूटनेवाला, ठग, डाकू

बटमार के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • बाटमे लूटि कएनिहार

Noun

  • high way booter, robber,

बटमार के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा