बटोर

बटोर के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

बटोर के ब्रज अर्थ

सकर्मक क्रिया, सकर्मक

  • एकत्र करना , जमा करना

    उदाहरण
    . राखी है बटोरि एक दच्छिन में लाज है ।

बटोर के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बहुत से आदमियों का इकट्ठा होना , जमावड़ा , क्रि॰ प्र॰—करना , —होना
  • वस्तुओं का ढेर जो इधर उधर से बटोरकर या इकट्ठा करके लगाया गया हो
  • कूड़े करकट का ढेर , (पालकी के कहार)

बटोर के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • समूह

बटोर के मगही अर्थ

संज्ञा

  • मनुष्यों का समूह; किसी विषय पर विचार करने के लिए बुलाई गई बैठक; सभा, जलसा, जमघट; किसी वस्तु का ढेर

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा