बट्टा

बट्टा के अर्थ :

बट्टा के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वजन मापने का पैमाना, बट्टा, बाट; टोटा, हानि, कलंक

Noun, Masculine

  • weight; blemish, disgrace.

बट्टा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a discount
  • brokerage
  • deficit loss
  • stone-pestle, round smooth mass of stone
  • blemish
  • looking glass

बट्टा के हिंदी अर्थ

संस्कृत, हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • कमी जो व्यवहार या लैनदेन में किसा वस्तु के मूल्य में हो जाती है , दलाली , दस्तूरी , डिसकाउंट , जैसे,—माल बिक जाने पर बट्टा काटकर आपकी दाम दे दिया जायगा

    उदाहरण
    . बट्टा काटि कसूर भरम को फेरन लै लै डारै ।

  • पत्थर का गोल टुकड़ा जो किसी वस्तु को कूटने या पीसने के काम में आवे , कूटने या पीसने का पत्थर , लोढ़ा
  • पत्थर आदि का गोल टुकड़ा
  • पूरे मूल्य में वह कमी जो किसी सिक्के आदि को बदलने या तुड़ाने में हो , वह घाटा जो सिक्के के बदले में उसी सिक्के की धातु अथवा छोटा या बड़ा सिक्का लेने में सहना पड़ै , वह अधिक द्रव्य जो सिक्का भुनाने या उसी सिक्के की धातु लेने में देना पड़े , भाँज , जैसे,— (क) रुपया तुड़ाने में यहाँ एक पैसा बट्टा लगेगा , (ख) आज कल चाँदी लेने में दो आना वट्टा लगेगा , क्रि॰ प्र॰—देना , —लगना , —लेना
  • खोटे सिक्के धातु आदि के बदलने या बेचने में वह कमी जो उसके पूरे मूल्य में हो जाती है , जैसे,— रुपया खोटा है इसमें दो आना बट्टा लगेगा
  • गोल डिब्बा जिसमें पान या जवाहिरात रखते हैं
  • कटोरा या प्याला जिसे औंधा रखकर बाजीगर यह दिखाते हैं कि उसमें कोई वस्तु , आ गई या उसमें से कोई वस्तु निकल गई
  • टोटा , घाटा , नुकसान , हानि
  • एक प्रकार की उबाली हुई सुपारी

बट्टा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

बट्टा से संबंधित मुहावरे

बट्टा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दंड, दलाली, हानि, आदि का गोल टुकड़ा, कूटने या पीसने का पत्थर, वह कभी जो लेन-देन में किसी वस्तु के मूल्य में दी जाती है

बट्टा के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गोल लम्बोतरा पत्थर, जिससे पीसने कूटने का काम लिया जाता है. 2. पत्थर का चिकना छोटा गोल टुकड़ा. 3. वह रकम जो रुपये, नोट आदि भुनाने, बदलने या बेचने पर उसके मूल्य में से काट ली जाय, दस्तूरी, दलाली. 4. वह खाता जिसमें डूबी हुई रकमें लिखी जायें. 5. एक पक्षी विशेष

बट्टा के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह रकम जो रुपये, नोट, हुंडी आदि भुनाने, बदलने वा बेचने पर उसके मूल्य में से काट ली जाय, दस्तूरी, दलाली, कमी, घाटा, नुकसान; एक देश की मुद्रा को दूसरे देश की मुद्रा में बदलने में काटा गया मूल्य, (ने० बृ० को०)

बट्टा के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मैल या खोट, एक घास विशेष का नाम

बट्टा के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • पीसने का पत्थर ; गेंद

    उदाहरण
    . बक से तुरंग ते उमंग उठे बट्टा से।

  • दलाली

    उदाहरण
    . बट्टा काटि कसूर भरम को।

बट्टा के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • दलाली, कमीशन; लेन-देन में बिचौलिया के कारण हुई वास्तविक कमी; छूट की राशि; सोना, चाँदी में मिलावट या खाप के लिए दी गई छूट या कटौती; फटे-पुराने नोटों के बदलने पर मूल्य में हुई हानि या कमी; टोटा, घाटा, हानि, अंतर; सिल पर पीसने का पत्थर का खंड; लोढ़ा सिलबट्

बट्टा के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • क्रय-विक्रयमे छूट
  • हाट-बजारक व्यापारीपर लगाओल गेल स्थानीय कर
  • त्रुटि, अशुद्धि, गड़बड़ी
  • पैघ बाटो

Noun

  • discount, rebate.
  • duty, toll.
  • deficiency, defect,
  • big bowl.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा