battii meaning in angika
बत्ती के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- प्रकाश, बत्ती के आकार की कोई वस्तु, पलीता सूत,रूई, कपड़े आदि की पतली छड़ या मोटा फीता जो दीपक जलाने के लिए उपयोग में आता है
बत्ती के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- a wick
- lamp
- taper
- light
बत्ती के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
गंध-द्रव्य या ज्वलनशील पदार्थ लपेटकर बनायी जाने वाली बत्ती जो पूजन आदि के समय जलाई जाती है, सूत, रूई, कपड़े आदि की पतली छड़, सलाई या चौड़े फीते के आकार का टुकड़ा जो बट या बुनकर बनाया जाता है ओर जिसे तेल में डालकर दीप जलाते हैं , चिराग जलाने के लिये रूई या सूत का बटा हुआ लच्छा
उदाहरण
. अगरबत्ती, धूपबत्ती, मोमबत्ती आदि बहुप्रचलित बत्तियाँ हैं । - मोमबत्ती
- दीपक , चिराग , रोशनी , प्रकाश
- लपेटा हूआ चीथड़ा जो किसी वस्तु में आग लगाने के लिये काम में लाया जाय , फलीता , पलीता
-
पलती छड़ या सलाई के आकार में लाई हूई कोई वस्तु , बत्ती की शकल की कोई चीज
उदाहरण
. लाह की बत्ती, मुलेठी के सत की बत्ती, लपेटे हूए कागज की बत्ती। -
फूस का पूला जिसे मोटी, बत्ती के आकार में बाँधकर छाजन में लगाते हैं , मूठा
उदाहरण
. अचरज बँगला एक बनाया । ऊपर नींव, तले घर छाया । बाँस न बत्ती बंधन घने । कहो सखी ! घर कैसे बने । - कपडे़ की वह लंबी धज्जी जो घाव में मवाद साफ करने के लिये भरते हैं , क्रि॰ प्र॰—देना
- पगड़ी या चीरे का ऐंठा हूआ कपड़ा
- कपड़े के किनारे का वह भाग जो सीने के लिये मरोड़कर पकड़ा जाता है
बत्ती के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएबत्ती के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएबत्ती से संबंधित मुहावरे
बत्ती के अवधी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- दीया
बत्ती के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- रुई या पुराने कपड़े आदि की ऐंठ या बटकर बनायी गई पतली पूनी. 2. चिराग, छोटा दीपक
बत्ती के कुमाउँनी अर्थ
बत्ति
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- बाती, दीपक की बाती, सिगरेट की बत्ती; 'धूप-बत्ति'- धूप-बत्ती
बत्ती के गढ़वाली अर्थ
बत्ति
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- बत्ती
Noun, Feminine
- wick.
बत्ती के बघेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- बिजली, दीपक की बाती, चाक या पत्थर की लेखनी
बत्ती के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- प्रकाश या यान्त्रिक साधन, गैस की लालटेन, दाँतों की पंक्ति
बत्ती के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
- बाती ; दीपक ; प्रकाश ; पलीता ; बत्तो के आकार प्रकार की कोई गोल एवं लंबी चीज
बत्ती के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- दीपक आदि की बाती, बर्तिका; गैस पर जलने वाली बड़ी लालटेन, गैसबत्ती, पेट्रोमैक्स; बाँस की पतली फट्ठी; घाव के छेद में दी जाने वाली दवा में भिगाया कपड़ा या रूई का पलीता
बत्ती के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- भिड़िआएकें लम्बाकार बनाओल पातर वस्त्र/तूरक छड़
- विशेषत: दीपक देमी
- पिहुआ, फाहा
- घाओ भरबाक गज
- काठी
Noun
- lace-like string of cloth/cotton.
- wick.
- wick-like brush for painting (on wall).
- gauze used for cleaning wound.
- stick; as in मोमबत्ती, धुपबत्ती etc.
बत्ती के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा