baTuvaa meaning in angika
बटुवा के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- कपड़े या चमड़े की थैली जिसमें कई खटाल रहते हैं
बटुवा के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
एक प्रकार की गोली थैली जिसके भीतर कई खाने होते हैं
विशेष
. यह कपडे या चमड़े की होती है और इसके मुँह पर डोरे पिरोए रहते हैं जिन्हें खींचने से मुह खुलता और बंद हो जाता है । इसे यात्रा में प्रायः साथ रखते हैं । क्योंकि इसके भीतर बहुत सी फुटकर चीजें (पान का सामान, मसाला आदि आ जाती है । - बड़ी बटलोई या देग
- दे॰ 'बटुआ'
बटुवा के ब्रज अर्थ
- छोटी थैली विशेष, बटुआ
बटुवा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा