bauraanaa meaning in hindi

बौराना

बौराना के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

बौराना के हिंदी अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • पागल हो जाना, सनक जाना, विक्षिप्त हो जाना, बावला होना

    उदाहरण
    . कनक-कनक ते सौगुनौ मादकता अधिकाइ। उहिं खाए बौराइ नर इहिं पाए बौराइ।

  • उन्मत्त हो जाना, विवेक या बुद्धि से रहित हो जाना

    उदाहरण
    . भरतहि दोष देइ को जाए। जग बौराइ राजपद पाए।


सकर्मक क्रिया

  • बेवकू़फ़ बनाना, किसी को ऐसा कर देना कि वह भला-बुरा न विचार सके, मति फेरना

    उदाहरण
    . भल भूलिह ठग के बौराए। . मधत सिंधु रुद्रहिं बौरायो। सुरन प्रेरि विषपान करायो।

बौराना के अंगिका अर्थ

क्रिया

  • पागल हो जाना, आम के पेड़ में मंजरी आना

बौराना के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा