बवंडर

बवंडर के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

बवंडर के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हवा का तेज झोंका जो घूमता हुआ चलता है और जिसमें पड़ी हुई घूम खंभे के आकार में ऊपर उठती हुई दिखाई देती है , चक्र की तरह धूमती हुई वायु , चक्रवात , बगूला , क्रि॰ प्र॰—उठना
  • प्रचंड वायु , आँधी , तूफान

    उदाहरण
    . आई जसुमत विगत बवंडर । बिन गोविंद लख्यो सो मंदिर ।

बवंडर के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

बवंडर के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a typhoon, cyclone

बवंडर के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अंधड़

बवंडर के ब्रज अर्थ

बौंडर

पुल्लिंग

  • चक्रवात ; आँधी ; व्यर्थ का उपद्रव , बतंगड़

    उदाहरण
    . लोटिपोटि बात को बवंडर बनावत क्यों ।

बवंडर के मगही अर्थ

संज्ञा

  • चक्के की तरह घूमती हुई हवा, धूल भरी आंधी; तूफान; झंझट, झमेला

बवंडर के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चक्रवात, आँधी, तूफान, भूतालिया।

अन्य भारतीय भाषाओं में बवंडर के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

हनेरी - ਹਨੇਰੀ

गुजराती अर्थ :

तोफान - તોફાન

झंझावात - ઝંઝાવાત

आँधी - આંધી

उर्दू अर्थ :

गर्दबाद - گرد باد

कोंकणी अर्थ :

तूफान

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा