बेचना

बेचना के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

बेचना के अँग्रेज़ी अर्थ

verb, Transitive verb

  • to sell, to vend
  • to dispose of

बेचना के हिंदी अर्थ

क्रिया, सकर्मक क्रिया

  • मूल्य लेकर कोई पदार्थ देना, चीज़ देना और उसके बदले में दाम लेना, विक्रय करना

    उदाहरण
    . आज मैंने पाँच सौ रुपये का ही सामान बेचा।

बेचना के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

बेचना से संबंधित मुहावरे

बेचना के अंगिका अर्थ

क्रिया

  • विक्रय करना

बेचना के ब्रज अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बिक्री करना, मूल्य लेना

    उदाहरण
    . कैसे तं अकेली दधि बेचन को जाती है।

बेचना के मालवी अर्थ

क्रिया

  • बेचना।

अन्य भारतीय भाषाओं में बेचना के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

वेचणा - ਵੇਚਣਾ

गुजराती अर्थ :

वेचवुं - વેચવું

उर्दू अर्थ :

बेचना - بیچنا

कोंकणी अर्थ :

विकप

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा