बेड़ा

बेड़ा के अर्थ :

बेड़ा के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • बड़े बड़े लट्ठों लकड़ियों या तख्तों आदि को एक में बाँधकर बनाया हुआ ढाँचा जिसपर बाँस का टट्टर बिछा देते हैं और जिसपर बैठकर नदी आदि पार करते हैं , यह घड़ों की बनी हुई घन्नई से बड़ा होता है , तिरना
  • बहुत सो नावों या जहाजों आदि का समूह , जैसे,— भारतीय महासागर में सदा एक अँगरेजी बेड़ा रहता है
  • नाव , नोका
  • झुंड , समुह (पूरब)

हिंदी ; विशेषण

  • जो आँखों के समानंतर दाहिनी ओर से बाई ओर अथवा बाई ओर से दाहिनी ओर गया हो, आड़ा
  • कठिन, मुशकिल, विकट

बेड़ा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

बेड़ा से संबंधित मुहावरे

  • बेड़ा डूबना

    विपत्ति में पड़कर नाश होना

  • बेड़ा पार करना

    किसी को संकट से पार लगाना या छुड़ाना, विपत्ति के समय सहायता करके किसी का काम पूरा कर देना

  • बेड़ा पार होना

    विपत्ति या संकट से उद्धार होना, कष्ट से छुटकारा होना

  • बेड़ा बाँधना

    बहुत से आदमियों को इकट्ठा करना, लोगों को एकत्र करना

बेड़ा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a fleet
  • raft

बेड़ा के अंगिका अर्थ

बेड़ा

विशेषण

  • मुशिबत, मुश्किल, परेशानी, कठिन आड़ा

बेड़ा के अवधी अर्थ

बेड़ा

संज्ञा

  • नावों का समूह

बेड़ा के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नाव

बेड़ा के ब्रज अर्थ

बेड़ा

पुल्लिंग

  • नावों का समूह ; बड़े लट्ठों, तख्तों को एक में बाँधकर बनाया हुआ नदी पार करने का साधन विशेष

बेड़ा के मगही अर्थ

बेड़ा

हिंदी ; संज्ञा

  • अनेक नावों या जहाजों का समूह; (बेंड) किवाड़ को दृढ़ करने का लकड़ी का चौकोर लट्ठा, किल्ली

बेड़ा के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • घड़रा, प्लव
  • एकठा नाओ डोडी
  • नौका-दल

Noun

  • raft, float.
  • canoe
  • fleet.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा