बेदाग

बेदाग के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

बेदाग के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • निर्दोश साफ, स्पष्ट, जिसमें दाग न हो

बेदाग के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • spotless
  • clean
  • flawless
  • blemishless
  • speckless
  • unspecked

बेदाग के हिंदी अर्थ

बेदाग़

विशेषण

  • जिसमें कोई दाग़ या धब्बा न हो, साफ़
  • जिसमें कोई ऐब न हो, शुद्ध
  • जिसने कोई अपराध न किया हो, निरपराध, बेक़ुसूर, निर्दोष
  • जिसमें धब्बा या निशान न हो

    उदाहरण
    . इसका एक भी कपड़ा बेदाग़ नहीं है।

  • जिसमें कोई दोष न हो
  • जिसपर कोई दाग या धब्बा न हो; साफ़
  • (व्यक्ति, उसका चरित्र या स्वभाव) जिसमें कोई ऐब या दोष न हो, बे-ऐब, निर्दोष
  • जिसमें या जिसपर कोई दाग या धब्बा न हो, साफ

बेदाग के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

बेदाग के अवधी अर्थ

  • दे० अदाग

बेदाग के कन्नौजी अर्थ

  • निष्कलंक

बेदाग़ के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा