बेदाना

बेदाना के अर्थ :

बेदाना के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a kind of pomegranate

बेदाना के हिंदी अर्थ

फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का बढ़िया काबुली अनार जिसका छिलका पतला होता है
  • बिहीदाना नामक फल का बीज जिसे पानी में मिगाने से लुआब निकलता है, लोग प्रायः इसका शर्बत बनाकर पीते हैं, यह ठंढा ओर वलकारक माना जाता है
  • एक प्रकार का जरिश्क जिसे अंबरवारी या कश्मल भी कहते हैं, दारुहलदी, चित्रा, वि॰ दे॰ 'अंबरबारी'
  • एक प्रकार का मीठा छोटा शहतूत
  • एक प्रकार की छोटे दाने की मीठी बुंदिया जो बहुत रसदार होती है

हिंदी ; विशेषण

  • जो दाना या समझदार न हो, मूर्ख, बेवकूफ

    उदाहरण
    . वेदाना से होत है दाना एक किनार । बेदाना नहिं आदरै दाना एक अनार ।

बेदाना के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अनार

बेदाना के अवधी अर्थ

विशेषण

  • बिना बीज वाला (अंगूर, अनार)

बेदाना के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • एक प्रकार का अनार , इसका छिलका पतला होता है ; बिहीदाना नामक फल का बीज ; एक प्रकार का मधुर शहतूत

बेदाना के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • अनार, छोट ऑठीबाला मधुरौआ दामि

Noun

  • pomegranate.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा