be.Dii meaning in magahi
बेड़ी के मगही अर्थ
हिंदी ; संज्ञा
- कैदी, पागल आदि को पहनाने का छल्ला लगा सीकड़
बेड़ी के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- fetters, shackles
बेड़ी के हिंदी अर्थ
बेड़ी
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
लोहे के कड़ों की जोड़ी या जंजीर जो कैदियों या पशुओं आदि को इसलिए पहनाई जाती है जिसमें वे स्वतंत्रतापूर्वक घूम-फिर न सकें
उदाहरण
. पायन गाढ़ी बेड़ी परी । साँकर ग्रीव हाथ हथकड़ी । . पहुँचेंगे तब कहेंगे वेही देश की सीच । अबहिं कहाँ तें गाड़िए बेड़ी पायन बीच । . सिपाही ने उसके पैरों में बेड़ी डाल दी । - बाँस की टोकरी जिसके दोनों ओर रस्सी बँधी रहती है और जिसकी सहायता से पानी नीचे से उठाकर खेतों में डाला जाता है
- साँप काटने का एक इलाज जिसमें काटे हुए स्थान को गरम लोहे से दाग देते हैं
हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- नदी पार करने का टट्टर आदि का बना हुआ छोटा बेड़ा, टट्टर आदि की बनी हुई छोटी नाव या बेड़ा; नौका
- छोटी नाव
बेड़ी के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएबेड़ी के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएबेड़ी के अंगिका अर्थ
बेड़ी
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- लोहे की कड़ी जो अपराधियों
बेड़ी के अवधी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- पैरों को बाँधने की जेल वाली जंजीर, हथकड़ी
बेड़ी के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- कैदियों, हाथी-घोड़ों आदि के पैरों में पहनायी जाने वाली जंजीर. 2. बंधन
बेड़ी के कुमाउँनी अर्थ
बैड़ि, बेड़ि
- बाँस की टोकरी, डलिया आदि बनाने वाले व्यक्ति, बंसफोड़ा
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
लोहे के कड़ियों की जोड़ी या जंजीर जो कैदियों के हाथ-पाँवों में पहनाई जाती है; बेड़ी- खाना-कारागार
उदाहरण
. महाराज का महल ढहाया बेड़ी खाना तहाँ धरा (गुमानी)।
बेड़ी के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- कैदी के पांव में डालने का लोहे का मोटा छल्ला
Noun, Feminine
- iron fetters for the legs of prisoners, heavy ankle rings made of iron for convicts.
बेड़ी के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- कैदी भाग न सकें इसके लिए उनके पैरों में डाले जाने वाले लोहे की छड़ के कड़े, इनमें एक एक लम्बी लोहे की छड़ डली रहती है जो जाँघों के बीच में कड़े से जुड़ी और कमर से बँधी रहती है
बेड़ी के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
- निगड़ , बंधन , पैर में डालने की जंजीर जिससे कैदी भाग या तेजी के साथ चल न सके; सर्प के काटे की चिकित्सा विशेष , इसमें काटे हुए स्थान को गर्म लोहे से दागते हैं; छोटा बेड़ा , छोटी नाव
बेड़ी के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- पाएर बन्हबाक कड़ी, पैकड़ |
Noun
- fetter.
बेड़ी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा