बेहरी

बेहरी के अर्थ :

बेहरी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • किसी विशेष कार्य के लिये बहुत से लोगों से चंदे के रूप में माँगकर एकत्र किया हुआ घन
  • इस प्रकार चंदा उगाहने की क्रिया
  • वह किस्त जो आसामी शिकमीदार को देता है, बाछा

बेहरी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अंशदान के रूप में इकट्ठा किया हुआ धन चंदा

बेहरी के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चंदा, दान रूप में ली हुई आर्थिक सहायता;

    उदाहरण
    . पोखरा खनावे खातिर भर गाँवे बेहरी लागल बिया।

Noun, Feminine

  • donation, subscription.

बेहरी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • सामूहिक कार्यक हेतु हितभागोद्वारा देय अंशदान |

Noun

  • raising fund for a common cause from beneficiaries.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा