be.iimaan meaning in awadhi
बेईमान के अवधी अर्थ
विशेषण, पुल्लिंग
- बेईमान
बेईमान के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- dishonest, unscrupulous, having no integrity
बेईमान के हिंदी अर्थ
विशेषण
-
जिसका ईमान ठीक न हो, जिसे धर्म का विचार न हो, अधर्मी
उदाहरण
. कभी उस बेईमान से लड़कर फ़तह नहीं मिलनी है। - जिसका ईमान स्थिर न हो
- जो विश्वास के योग्य न हो, अविश्वसनीय
- जो अन्याय, कपट या और किसी प्रकार का अनाचार करता हो
-
छल कपट या किसी प्रकार का अनाचार करनेवाला
उदाहरण
. बेईमान लोगों पर भरोसा नहीं करना चाहिए।
बेईमान के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएबेईमान के कन्नौजी अर्थ
- धर्म को न मानने वाला
- लेन-देन में झुठाई करने वाला
- झूठा
- नमक हराम
बेईमान के बुंदेली अर्थ
विशेषण
- जिसका कोई ईमान न हो
- अविश्वसनीय नीयत ख़राब होने के कारण अपनी बात से मुकरने वाला
अन्य भारतीय भाषाओं में बेईमान के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
बेईमान - ਬੇਈਮਾਨ
गुजराती अर्थ :
बेईमान - બેઈમાન
कृतघ्न - કૃતઘ્ન
विश्वासघाती - વિશ્વાસઘાતી
उर्दू अर्थ :
बेईमान - بےایمان
कोंकणी अर्थ :
बेमान
बेइमान
विश्वासीन्ही
बेईमान के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा