बेकाम

बेकाम के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

बेकाम के अवधी अर्थ

विशेषण

  • थका; विह्वल

बेकाम के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • unserviceable
  • unemployed
  • rendered useless

बेकाम के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जिसे कोई काम न हो, निकम्मा, निठल्ला

क्रिया-विशेषण

  • व्यर्थ, निरर्थक, बेमतलब, निष्प्रयोजन

बेकाम के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • निरर्थक, व्यर्थ निकम्मा

बेकाम के कन्नौजी अर्थ

  • बेकार, जिसके पास कोई काम न हो

बेकाम के बुंदेली अर्थ

विशेषण

  • बेकार, व्यर्थ

बेकाम के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • दे० 'बेकाज'

    उदाहरण
    . होब ऐसे ब्रज सुखद सौं बाहिरै बेकाम ।

बेकाम के मगही अर्थ

विशेषण

  • निठल्ला, निकम्मा; जो किसी काम का न हो, जो काम में लाने योग्य न हो

बेकाम के मालवी अर्थ

विशेषण

  • बेकार, निकम्मा, निठल्ला।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा