belnaa meaning in maithili
बेलना के मैथिली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- रोटी बेलबाक उपकरण
Noun, Masculine
- roller,rolling pin, spl one used in chapati making.
बेलना के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a roller (for rolling kneaded flour into flat round breads/cakes)
बेलना के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
काठ का बना हुआ एक प्रकार का लंबा दस्ता जो बीच में मोटा और दोनों और कुछ पतला होता है
विशेष
. यह प्रायः रोटी, पूरी, कचौरी आदि की लोई को चकले पर रखकर बेलने के काम आता है, यह कभी-कभी पीतल आदि का भी बनता है।
क्रिया, सकर्मक क्रिया
- रोटी, पूरी, कचौरी आदि को चकले पर रखकर बेलने की सहायता से दबाते हुए बढ़ाकर बड़ा और पतला करना
- चौपट करना, नष्ट करना
-
विनोद के लिए पानी के छीटे उड़ाना
उदाहरण
. पानी तीर जानि सब बेलैं। फुलसहिं करहिं काटकी केलै।
बेलना से संबंधित मुहावरे
बेलना के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- काठ का गोल लंबा टुकड़ा जो पूरी, रोटी आदि को बेलने के काम में आता है
क्रिया
- चकले पर लोई रखकर बेलन से बढ़ाकर गोल तथा पतला करना नष्ट करना
बेलना के अवधी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- रोटी बेलने का हत्था
बेलना के बघेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- रोटी बनाने वाला लकड़ी का बेलन
बेलना के भोजपुरी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
काठ का वह उपकरण जिससे रोटी आदि बेली जाती है
उदाहरण
. बेलना से रोटी बनत रहे।
Noun, Masculine
- rolling pin.
बेलना के मगही अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- लकड़ी का बना रोटी, पूरी आदि बेलने का एक औज़ार
बेलना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा