बेना

बेना के अर्थ :

बेना के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a fan

बेना के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • बाँस का बना हुआ हाथ से झलने का छोटा पंखा

    उदाहरण
    . जहँवा आँधी चले बेना को बर्न बताबै ।

  • खस, उशीर

    उदाहरण
    . किन्हेसि अगर कस्तुरी बेना । कीन्हेसि भीमसेनि अरु चेना ।

  • बाँस
  • एक गहना जो माथे पर बेंदी के बीच में पहना जाता हैं

    उदाहरण
    . बेना सिर फूलहि को देखत मन भूल्यो । रूप की लता में भनों एक फूल फूल्यो ।

  • बाँस आदि का बना छोटा पंखा

    उदाहरण
    . गर्मी से परेशान माँ बेना डुला रही है ।

  • माथे पर पहनने का एक गहना

    उदाहरण
    . शीला के माथे पर बेना सुशोभित है ।

  • खस

बेना के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

बेना के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बांस का बना हुआ छोटा पंखा, व्यंजन, संदेश भेंट

बेना के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • पंखा; छोटा हाथ का पंखा

बेना के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बेंदी

बेना के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बाँस का बना हुआ पंखा

बेना के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • ललाट का आभूषण ; पंखा

बेना के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हाथ का पंखा;

    उदाहरण
    . गरमी खातिर बेना कीने के होई।

Noun, Masculine

  • hand-held fan.

बेना के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • बिजना, बाँस, सीक, आदि का बना हवा करने का साधन, पंखा

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा