be.n.Dii meaning in bundeli
बेंड़ी के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- विचित्र
बेंड़ी के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- बाँस की वह टोकरी जिसमें चार रस्सियाँ बंधी रहती हैं ओर जिसकी सहायता से दो आदमी मीलकर किसी गड्ढे का पानी उठाकर खेत आदि सींचते हैं, डलिया, दोरी
- हँसिया के आकार का लोहे का एक औजार जिसमें काठ का दस्ता लगा रहता हैं, इससे बरतनों पर जिला की जाती है
-
बाँस की वह टोकरी जिसमें चार रस्सियाँ बंधी रहती हैं और इससे खेत में पानी उलीचा जाता है
उदाहरण
. दो आदमी बेंड़ी की सहायता से खेत की सिंचाई कर रहे हैं ।
बेंड़ी के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- किसी तालाब आदि से पानी निकालने वाला नाव या तसले के आकार का पात्र
बेंड़ी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा