बेंदी

बेंदी के अर्थ :

बेंदी के हिंदी अर्थ

संज्ञा

  • विभिन्न आकार तथा रंगों वाली पन्नी, काँच या धातु आदि की बनी वस्तु जिसे स्त्रियाँ माथे पर लगाती हैं

बेंदी के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

बेंदी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun

  • an ornament worn on the forehead (by women)
  • an ornamental mark (of vermilion etc.) on the forehead

बेंदी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • माथे पर पहनने वाला एक गहना. 2. बिन्दी

बेंदी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • हवन कुण्ड, चण्डी यज्ञ

बेंदी के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • बिंदी

    उदाहरण
    . चंदन खौरि चुवाही की बेंदी नबेली तिया सब संग संघाती ।

  • शून्य ; एक आभूषण विशेष

बेंदी के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक तरह का आभूषण, जो सिर पर माँग के पास पहना जाता है;

    उदाहरण
    . बेंदी माँग के लगेशोभेला।

Noun, Feminine

  • ornament worn near the parting of hair.

बेंदी के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • बिन्दी, टिकुली, टीका।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा