बेँट

बेँट के अर्थ :

बेँट के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कुदाल, फावड़े आदि का हत्था

बेँट के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a handle (of an axe, etc.)

बेँट के हिंदी अर्थ

देशज ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • औजारों आदि में लगा हुआ काठ या इसी प्रकार की और किसी चीज का दस्ता, मूठ

बेँट के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • हथियारों का दस्ता

Noun, Feminine

  • handle of weapons.

बेँट के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कुल्हाड़ी में लगी लकड़ी, चाकू का मूठ

बेँट के ब्रज अर्थ

बेंट

पुल्लिंग

  • मूंठ , डंडा

बेँट के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • टाँगा, टाँगी, कुदाल आदि में लगा लकड़ी का डंडा;

    उदाहरण
    . टाँगा के बेंट टूट गइल।

Noun, Masculine

  • wooden handle of axe spade etc.

बेँट के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • औजारों का दस्ता, मूठ

संज्ञा

  • (बेंत)अरहर, सरपत जाति की बोझा बाँधने की रस्सी, गतान; बेंत की तरह शरीर को पीछे की ओर झुका कर की जाने वाली कसरत; गिरहबाजी

बेँट के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • मूठि हाथर

Noun

  • handle, haft.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा