ber meaning in braj
बेर के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
-
बार, दफा
उदाहरण
. हिये लाय सत बेरि कछु उदास हर्षत कछुक । -
देर , विलंब
उदाहरण
. तिहि सेज पं पोढ़ाय बड़ि बेर लौं समझाय ।
पुल्लिंग
-
दे० 'बेरा'
उदाहरण
. औरन के ग्रह जान की दई बेर सब खोइ । - बदरी फल
क्रिया-विशेषण
- बार-बार , फिर-फिर पुनः पुनः
बेर के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- plum, jujube
- prune
बेर के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
प्रायः सारे भारत में होने वाला मझोले आकार का एक प्रसिद्ध कँटीला वृक्ष, मँझोले आकार का एक कँटीला वृक्ष जिसके फलों में कड़ी गुठली होती है
विशेष
. इसके छोटे बड़े कई भेद होते हैं । यह वृक्ष जब जंगली दशा में होता है, तब झरबेरी कहलाता है और जब कलम लगाकर तैयार किया जाता है तब उसे पेबंदी (पैवंदी) कहते हैं । इसकी पत्तियाँ चारे के काम में और छाल चमड़ा सिझाने के काम में आती है । बंगाल में इस वृक्ष की पत्तियों पर रेशम के कीड़ें भी पलते हैं । इसकी लकड़ी कड़ी और कुछ लाली लिए हुए होती है और प्रायः खेती के औजार बनाने और इमारत के काम में आती है । इसमें एक प्रकार के लबोतरे फल लगते हैं जिनके अंदर बहुत कड़ी गुठली होती है । यह फल पकने पर पीले रंग का जाता है और मीठा होने के कारण खूब खाया जाता है । कलम लगाकर इसके फलों का आकार और स्वाद बहुत कुछ बढ़ाया जाता है । - बेर के वृक्ष का फल
-
एक कँटीले पौधे से प्राप्त खाद्यफल
उदाहरण
. हिन्दू धर्म-ग्रंथों के अनुसार प्रभु राम ने शबरी के जूठे बेर खाए थे । - साधारण या नियत से अधिक समय
हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- बार , दफा दे॰ विशेष और
-
विलंब , देर
उदाहरण
. बेर न कीजे बेग चलि, बलि जाउँ री बाल ।
बेर के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएबेर के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएबेर के अवधी अर्थ
बेरिं
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- विलंब, बार
बेर के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक काँटेदार झाड़ी और उसका पेड़ तथा उसका फल
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- बार-दफा
बेर के कुमाउँनी अर्थ
क्रिया-विशेषण
- जल्दी, शीघ, 'बेर पैरिये'- शीघ्र नया कपड़ा पहनने के लिए शुभकामना, समय, एक बारी, फेरा, देरी, बेर बखत, 'बेर हैगे'-देर हो गयी
बेर के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक प्रकार का कंटीला पेड़ और उसका फल जो खाने में स्वादिष्ट होता है
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- दफा, बार
Noun, Masculine
- the jujube tree and its small plum- like fruit. Ziziphus mauritiana.
Noun, Feminine
- time, occasion.
बेर के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- समय
बेर के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- बावड़ी,सीढ़ी दार कुआँ
बेर के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- समय; बार, दफा; विलंब; देर, कुबारे, अनेर
बेर के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- काल, समय, घड़ी
- विशेषत: मध्याह्येत्तर काल
- अनुकूल / उपयुक्त समय
- कष्ट/ खगताक समय
- आवृत्ति, वार, दफा, चोट
Noun
- time, hour
- spl period of afternoon.
- appropriate time, opportune moment.
- hour of need.
- rounds, times.
बेर के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- बोर, एक खट्टा मीठा फल
विशेषण
- दुश्मनी, द्वेष, शत्रुता
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा