बेरा

बेरा के अर्थ :

बेरा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a bearer

बेरा के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • समय, वक्त, बेला
  • देर, विलंब

    उदाहरण
    . मोहिं घट जीव घटत नहिं बेरा ।

  • तड़का, भोर, प्रातःकाल
  • देखिए : 'बेड़ा'

    उदाहरण
    . भवसागर बेरा परी, जल माँझ मँझारे हो । संतन दीन दयाल ही करि पार निकारे हो ।

  • प्रभात का समय, तड़का, पुं० [हिं० मेझरा ?] एक में मिला हुआ जो और चना, बेरी, fo = बेड़ा, पुं० [अ० बेअरर = वाहक] चपरासी, विशेषतः साहब लोगों का वह चपरासी जिसका काम चिट्ठी-पत्री, समाचार आदि पहुँचाना और ले आना आदि होता है
  • समय, वक्त, बेला

देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक में मिला हुआ जो और चना, बेरी

अंग्रेज़ी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह चपरासी, विशेषतः साहब लोगों का वह चपरासी जिसका काम चिट्ठी पत्री या समाचार आदि पहुँचाना और ले आना आदि होता है

बेरा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बेला, समय, एक में मिला हुआ चना और जअ

बेरा के कन्नौजी अर्थ

बैरा

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • समय, वक्त. 2. सवेरा. 3. दफा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मिला हुआ जौ और चना 2. बेड़ा, नाव. 3. पोत-समूह

अंग्रेज़ी

  • किसी बड़े अफसर का चपरासी जिसका काम चिट्ठी-पत्री, संदेशा आदि लाना, ले जाना हो. 2. खानसामा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वेयरा, चपरासी

बेरा के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बेला, समय, बारी,

    उदाहरण
    . स्त्री.लिंग 'बेरिया।

बेरा के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • शीघ्रता , जल्दी

    उदाहरण
    . लागत तिरछी तेग जब, कहत बेग नहि होय ।

  • आनंद
  • बेला , समय , बिरिया ; तड़का , भोर , सबेरा; सहायक

    उदाहरण
    . रघुदत्त प्रोहित तिन केरा खेदवंत कुलवंत न बो० पृ० ४१

बेरा के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • (वलय) दे. 'बेरवा'; दे. 'बेर'

बेरा के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • [वेला] दे. बेर

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा