बेरोज़गार

बेरोज़गार के अर्थ :

बेरोज़गार के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun

  • unemployed

बेरोज़गार के हिंदी अर्थ

संज्ञा

  • वह जिसके हाथ में जीविका-निर्वाह के लिए कोई काम-धंधा न हो

    उदाहरण
    . दिन प्रतिदिन बेरोज़गारों की संख्या बढ़ती जा रही है।


विशेषण

  • जिसके पास जीविकोपार्जन का साधन न हो, जिसके पास कोई रोज़गार या धंधा न हो, जिसके पास काम-धंधा न हो, व्यवसायहीन, बेकार, बेगार

    उदाहरण
    . आजकल बहुत सारे युवक बेरोज़गार हैं।

बेरोज़गार के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

बेरोज़गार के गढ़वाली अर्थ

बेरोजगार

विशेषण

  • किसी नौकरी या उद्यम से रहित, बेकार, निकम्मा, निठल्ला

Adjective

  • without an occupation or employment,unemployed, indolent

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा