बेसर

बेसर के अर्थ :

बेसर के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • नाक का आभूषण विशेष

बेसर के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • खच्चर, बेसर

    उदाहरण
    . बसर ऊँठ बृषभ बहु जाती । चले वस्तु भरि अगनित भाँती ।


देशज ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • स्त्रियों का नाक में पहनने का एक आभूषण

    उदाहरण
    . नाचं बसर बारिमुखी तहँ, परमानँद रह्यो छाई ।

बेसर के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

बेसर के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नाक में पहनने का बूंदा

बेसर के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • नाक में पहनने वाला एक आभूषण

बेसर के बघेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • नाक में धारित नारियों का स्वर्ण आभूषण

बेसर के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दे. बुल्लाका

बेसर के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नाक में पहना जाने वाला एक तरह का आभूषण;

    उदाहरण
    . बेसर नाक में पहिरल।

Noun, Masculine

  • a nose ornament.

बेसर के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • नाक में पहनने का आभूषण, नकबेसर

बेसर के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • घोड़ाक एक प्रजाति
  • बाझक एक प्रभेद

Noun

  • a breed of horse / ass.
  • kind of falcon.

बेसर के मालवी अर्थ

  • नथ की लड़ी।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा