बेज़ार

बेज़ार के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

बेज़ार के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • fed up, tired
  • feeling miserable, afflicted, troubled

बेज़ार के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जो किसी बात से बहुत तंग आ गया हो, जिसका चित्त किसी बात से बहुत दुखी हो

    उदाहरण
    . आप तो दिन पर दिन अपनी जिंदगी से बेज़ार हुए जाते हैं।

  • नाराज़, नाख़ुश, अप्रसन्न

    उदाहरण
    . यह आपके बेज़ार होने का इज़हार रहै।

  • बीमार, रोगग्रस्त
  • विमुख
  • जो किसी काम, वस्तु,व्यक्ति आदि से ऊब चुका हो, अरुचिकर
  • बहुत ही अप्रसन्न, खिन्न या नाराज

बेज़ार के कन्नौजी अर्थ

विशेषण

  • नाराज़
  • दुखी, परेशान
  • ऊबा हुआ

बेज़ार के मगही अर्थ

बेजार

विशेषण

  • दुखित

बेज़ार के मालवी अर्थ

बेजार

विशेषण

  • हैरान, परेशान

संज्ञा

  • बाज़र, हाट

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा