भादो

भादो के अर्थ :

भादो के हिंदी अर्थ

संज्ञा

  • श्रावण और आश्विन के बीच का महीना जो अंग्रेजी महीने के अगस्त और सितम्बर के बीच में आता है

भादो के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दे० -भदौ

भादो के गढ़वाली अर्थ

  • श्रावण के बाद का भाद्रपद मास |
  • name of a month, sixth month of Hindu calendar.

भादो के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • भादव मास, भाद्रपद

भादो के मगही अर्थ

संज्ञा

  • संवत् या चंद्र वंश के सावन और आश्विन महीनों के बीच का महीना, साधारणत: भाद्रपद नक्षत्र के दोनों भाग (पूर्वा एवं उत्तरा) इस मास में पड़ते हैं

भादो के मैथिली अर्थ

  • दे. भादब

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा