भागीरथी

भागीरथी के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

भागीरथी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a name of the river Gaṅga: (see भगीरथ)

भागीरथी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • भारत की एक प्रधान नदी जिसको धर्म ग्रंथों में मोक्षदायिनी कहा गया है, गंगा नदी, जाह्नवी

    विशेष
    . कहते हैं कि राजा भगीरथ ही इस लोक में गंगा को लाए थे, इसीलिए उसका यह नाम पड़ा।

  • गंगा नदी की वह शाखा जो बंगाल में बहती है और जिसके बारे में प्राचीन मान्यता है कि राजा भगीरथ अपने पूर्वजों के उद्धार के लिए पृथ्वी पर लाए थे

    उदाहरण
    . मेरा गाँव भागीरथी के किनारे बसा है।

  • हिमालय की एक चोटी जो गढ़वाल के पास है

    उदाहरण
    . उन्होंने भागीरथी पर चढ़ने की योजना बनाई है।

भागीरथी के गढ़वाली अर्थ

  • गंगा नदी का एक नाम जो गढ़वाल हिमालय के गौमुख से निकलती है

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गौमुख (गढ़वाल हिमालय) से निसृत एक नदी जिसे भागीरथी गंगा के नाम से जाना जाता है
  • name of river Ganges which originates from Gaumukh in Garhwal Himalaya.

Noun, Feminine

  • name of river Ganga which originates from Gaumukh in Garhwal Himalaya.

भागीरथी के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • दे० 'गंगा'
  • गढ़वाल के समीप एक पहाड़ी चोटी का नाम

भागीरथी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • गङ्गा नदी

Noun

  • the holy river Ganga.

भागीरथी के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • गंगाजी, गंगा नदी।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा