भाग्य

भाग्य के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

भाग्य के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह अवश्यंभावी दैवी विधान जिसके अनुसार प्रत्येक पदार्थ और विशेषतः मनुष्य के सब कार्य उन्नति, अवनति नाश आदि पहले ही से निश्चित रहते हैं और जिससे अन्यथा और कुछ हो ही नहीं सकता, पदार्थों और मनुष्यों आदि के संबंध में पहले ही से निश्चित और अनिवार्य व्यवस्था या क्रम, तकदीर, क़िस्मत, नसीब

    विशेष
    . भाग्य का सिद्धांत प्रायः सभी देशों और जातियों में किसी न किसी रूप में माना जाता है। हमारे शास्त्रकारों का मत है कि हम लोग संसार में आकर जितने अच्छे या बुरै कर्म करते हैं, उन सबका कुछ न कुछ संस्कार हमारी आत्मा पर पड़ता है और आगे चलकर हमें उन्हीं संस्कारों का फल मिलता है। यही संस्कार भाग्य या कर्म कहलाते हैं और हमें सुख या दुःख देते हैं। एक जन्म में जो शुभ या अशुभ कृत्य किए जाते हैं, उनमें से कुछ का फल उसी जन्म में और कुछ का जन्मांतर में भागना पड़ता है। इसी विचार से हमारे यहाँ भाग्य के चार विभाग किए गए हैं- सचित, प्रारब्ध, क्रियमाण और भावी। प्रायः लोगों का यही विश्वास रहता है कि संसार में जो कुछ होता है, वह सदा भाग्य से ही होता है और उसपर मनुष्य का कोई अधिकार नहीं होता। साधारणतः शरीर में भाग्य का स्थान ललाट माना जाता है।

    उदाहरण
    . कर्मवादी भाग्य में विश्वास नहीं करते।

  • उत्तर फाल्गुनी नक्षत्र

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जो भाग करने के योग्य हो, हिस्सा करने लायक़, भागार्ह

भाग्य के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

भाग्य के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • fortune, fate, luck
  • destiny

भाग्य के ब्रज अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • नसीब, अदृष्ट, प्रारब्ध

    उदाहरण
    . सूरदास साधुनि की संगति. बड़े भाग्य जो पाऊ ।

  • उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र
  • विभाजनीय व्यक्ति, विभक्त करने योग्य व्यक्ति

भाग्य के मैथिली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • तक़दीर

Noun, Masculine

  • lot, fate, fortune.

भाग्य के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • प्रारब्ध. देव।

  • प्रारब्ध, नसीब।

अन्य भारतीय भाषाओं में भाग्य के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

भाग - ਭਾਗ

गुजराती अर्थ :

भाग्य - ભાગ્ય

नसीब - નસીબ

उर्दू अर्थ :

नसीब - نصیب

क़िस्मत, तक़दीर - قسمت، تقدیر

कोंकणी अर्थ :

नशीब

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा