bhaa.ii meaning in braj
भाई के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- भ्राता, सहोदर, भैया
विशेषण
- अपने समाज का कोई आदमी
- बराबर वालों के हेतु संबोधन का शब्द, भाएँ
-
ख़राद पर चढ़ा कर उतारी हुई, सुडौल
उदाहरण
. भ्रमि भ्रमि भाई सी भुजा पं त्यों भभरि गो।
भाई के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a brother
भाई के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
किसी व्यक्ति के माता-पिता से उत्पन्न दूसरा पुरुष, किसी के माता-पिता का दूसरा पुत्र, बहन का उल्टा, बंधु, सहोदर, भ्राता, भैया
उदाहरण
. श्याम मेरा सगा भाई है। -
किसी वंश या परिवार की किसी एक पीढ़ी के किसी व्यक्ति के लिए उसी पीढ़ी का दूसरा पुरुष
उदाहरण
. श्याम मेरा चचेरा भाई है। - अपनी जाति या समाज का कोई व्यक्ति, बिरादरी
-
बराबर वालों के लिए एक प्रकार का संबोधन
उदाहरण
. बर अनुहार बरात न भाई। हँसी करइहउ पर पुर जाई। . भाई पहले यहाँ बैठकर सब बातें सोच लो।
भाई के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएभाई के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएभाई से संबंधित मुहावरे
भाई के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- सहोदर, संबोधन का एक शब्द
भाई के अवधी अर्थ
संज्ञा,
- भ्राता
भाई के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- भ्राता, सहोदर
भाई के गढ़वाली अर्थ
- भाई, सहोदर
- brother.
भाई के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- भाई
भाई के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा