भाई बंद

भाई बंद के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

भाई बंद के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भाई बन्धु, कुटुम्बीजन।

भाई बंद के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • kith and kin, relations, bretheren

भाई बंद के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भाई और मित्र बंधु आदि, अपनी जाति और बिरादरी के लोग, नाते और बिरादरी के आदमी, कुल कुटुंब के लोग, रिश्तेदारों का समूह

    उदाहरण
    . शादी में सभी भाईबंद इकट्ठा हुए थे।

भाई बंद के अंगिका अर्थ

भाईबन्द

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अपनी जाति के लोग

भाई बंद के अवधी अर्थ

  • बिरादरी के लोग

भाई बंद के कन्नौजी अर्थ

भाईबंद

  • कुल कुटुम्ब के लोग

भाई बंद के ब्रज अर्थ

भाईबंद

पुल्लिंग

  • संबंधी और जाति के लोग , कुटुंबी

भाई बंद के मगही अर्थ

संज्ञा

  • भाई तथा बंधु-बांधव

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा